नीमच। नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चौकड़ी के शासकीय हाई स्कूल के 61 विद्यार्थी गुरुवार को दुर्घटना का शिकार हो गए। सभी स्कूली विद्यार्थी 10वीं के विद्याथीर्यों के विदाई समारोह की पार्टी के उपलक्ष्य में ट्रैक्टर ट्राली से गांधी सागर बांध घूमने में गए थे।
गांधी सागर बांध से महज कुछ मीटर दूर ढलान में मोड़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 42 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें मंदसौर जिले के भानपुरा के शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से चार बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए, उन्हें राजस्थान के झालावाड़ रेफर किया गया।
मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने चौकड़ी के शासकीय हाई स्कूल के प्रिंसिपल प्रकाश धाकड़ को निलंबित कर दिया है। प्रारंभिक तौर पर हादसे में स्कूल के प्राचार्य की लापरवाही सामने आई है। क्योंकि प्राचार्य ने इस तरह घूमने जाने के संबंध में किसी भी तरह से विभागीय प्रशासनिक स्वीकृति नहीं ली थी। इतना ही नहीं नियम विरुद्ध सभी विद्यार्थियों को ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर ले जाया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी नीमच सी के शर्मा का कहना है कि हादसे की जानकारी मिलते ही चौकड़ी हाई स्कूल के प्राचार्य प्रकाश धाकड़ को निलंबित कर दिया गया है। उनके द्वारा किसी भी तरह की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। मामले की जांच की जा रही है आगे नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
इन्हें किया झालावाड़ रेफर-वर्षा धाकड़ बंसीलाल (14) हिमांशु धाकड़ शंकरलाल (15) निकिता दिनेश बैरागी (15) अरविंद धाकड़ बाबूलाल (13)
नीमच
स्कूली छात्रों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 42 बच्चे घायल, 4 को झालावाड़ रैफर किया, प्राचार्य निलंबित
- 02 Feb 2024