अब तक 70 ऐसे बच्चों को ढूंढ़ा जिन्होने नहीं लगवाई वैक्सीन
इंदौर। शहर में 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर लगातार कसावट की जा रही है। स्कूली बच्चे जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई है, उन्हें घर-घर जाकर ढूंढ़ा जा रहा है और सेंटर पर भेजकर वैक्सीन लगवाई जा रही है। दूसरी ओर कई बच्चे ऐसे हैं जो स्कूलों में नहीं पढ़ते उन्हें भी ढूंढ़-ढूंढ़कर वैक्सीन लगाई जा रही है। 70 से ज्यादा ऐसे बच्चों को ढूंढकर उन्हें वैक्सीन लगाई गई है।
अभी तक 15 से 18 वर्ष के बीच करीब 60 हजार बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगाई है। इस बीच 31 जनवरी तक स्कूल भी बंद हैं। इसके चलते कलेक्टर मनीष सिंह ने हाल ही में एक बैठक लेकर सभी संबंधित विभागों को इसमें एकजुट होकर अभियान चलाने को कहा था। इसके चलते जो बच्चे बचे हैं उन्हें ढूंढ़-ढूंढ़कर वैक्सीन लगाई जा रही है।
इंदौर
स्कूल बंद हुए तो गली-गली ढूंढ़कर लगा रहे वैक्सीन
- 20 Jan 2022