इंदौर। परिवहन विभाग की टीम स्कूल वाहनों की जांच के लिए इंदौर की सडक़ों पर उतरी। इस दौरान स्कूल बसों और अन्य स्कूल वाहनों की जांच की गई। इसमें निजी वाहन के रूप में पंजीकृत होने के बाद भी ट्रैवलर से स्कूली बच्चों का परिवहन किया जा रहा था। मामले में आरटीओ ने बच्चों को छुड़वाने के बाद ट्रैवलर को जब्त किर लिया। इसी तरह अन्य वाहनों को भी जब्त कर जुमार्ना वसूला गया।
क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय और संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड इंदौर द्वारा संयुक्त रूप से स्कूली वाहनों की जांच का अभियान गुरुवार से शुरू किया गया। इसमें विभिन्न रूटों पर स्कूली वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान निजी वाहन के रूप में पंजीकृत एक ट्रैवलर वाहन और एक इक्को वाहन में स्कूली बच्चों का परिवहन किया जा रहा था। बच्चों को छुड़वाने के बाद दोनों वाहनों को परिवहन विभाग द्वारा जब्त कर लिया गया।
बिना परमिट और फिटनेस दौड़ रही थी मैजिक
आरटीओ प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान एक मैजिक भी जब्त की गई, जो बिना परमिट और फिटनेस के स्कूली बच्चों का परिवहन करते पाई गई। अन्य वाहनों में नियमों की अनदेखी होने पर कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये का जुमार्ना वसूला गया।
इंदौर
स्कूली बच्चों का परिवहन कर रही थी ट्रैवलर, आरटीओ ने जब्त कर वसूला जुर्माना
- 06 Oct 2023