Highlights

आगरा

स्कूल में 54 साल का टीचर नाबालिग छात्राओं का कर रहा था शोषण

  • 18 May 2023

आगरा। आगरा में एक स्कूल का 54 साल का टीचर वहां की नाबालिग छात्राओं का शोषण कर रहा था। उन्हें गंदे तरीके से पकड़ता था। कभी जेब में हाथ डाल देता तो कभी किसी अन्य तरीके से परेशान कर रहा था। टीचर से आजिज आकर कई छात्राओं ने स्कूल जाना ही छोड़ दिया। इसी बीच एक छात्रा ने हिम्मत दिखाई और घर वालों को पूरी बात बता दी। इसके बाद हंगामा मच गया। टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आक्रोशित अभिभावकों ने मुकदमा दर्ज कराने से पहले जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त से भी मुलाकात कर उन्हें मामले की जानकारी दी। मामला शमसाबाद ब्लॉक के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है। 
मुकदमा दर्ज कराने वाले अभिभावक की बेटी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह कक्षा में बैग से टिफिन लेने गई थी। शिक्षक कक्षा में आंखें बंद किए बैठा था। उसके पास रखे बैग से टिफिन निकालने लगी। शिक्षक ने हाथ मारा तो उसे लगा कि धोखे से लग गया होगा। लेकिन, उसने हाथ नहीं हटाया, उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह भाग आई। 
छात्रा ने बताया कि शिक्षक की इस हरकत की शिकार वह अकेली नहीं थी। छठी से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली सभी छात्राओं के साथ वह यही सब कर रहा था। तीन महीने से उसकी हरकतें बढ़ गई थीं। इससे छात्राओं के मन में डर बैठ गया था। छात्राएं शिक्षक की मौजूदगी में अपनी कक्षाओं में जाने से डरती थीं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान