Highlights

दिल्ली

स्कूल में एग्जाम नहीं देना पड़े इसलिए छात्र ने दी थी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

  • 10 Jan 2025

नई दिल्ली. दिल्ली के तमाम स्कूलों में बम की धमकी भरे ईमेल भेजने का मामला आखिरकार सुलझ गया है. दिल्ली पुलिस ने एक 12वीं के छात्र को गिरफ्तार किया है, जो पिछले कुछ समय से दिल्ली के विभिन्न स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल भेज रहा था. पुलिस के मुताबिक, यह नाबालिग छात्र दिल्ली के एक नहीं बल्कि कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल भेज चुका है.
जांच के दौरान यह सामने आया कि छात्र ने ये मेल सिर्फ इसलिए भेजे थे क्योंकि वह स्कूल में एग्जाम नहीं देना चाहता था. साउथ दिल्ली पुलिस मामले की गहराई से पूछताछ कर रही है और इस छात्र से यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या उसने यह काम अपनी मर्जी से किया है या किसी के कहने पर. पुलिस का कहना है कि छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. 
बता दें कि 8 दिसंबर 2024 को दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को रात करीब 11:38 बजे धमकी भरा ईमेल मिला था जिनमें डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल भी शामिल थे. जिसमें दावा किया गया कि उनके कैंपस में बम लगाए गए हैं. मेल में कहा गया कि अगर बम फटे तो भारी नुकसान होगा. मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के एवज में 30 हजार डॉलर की मांग की थी.
साभार आज तक