मंदसौर। मन्दसौर के गरोठ तहसील के गोपालपुरा में शासकीय प्राथमिक विद्यालय के पास से एक भारी भरकम मगर को रेस्क्यू किया गया। करीब 8 फिट लंबा और तीन क्विंटल वजनी मगरमच्छ स्कूली बच्चों के पानी पिने के लिए लगाए गए हेण्डपम्प के पास वाटर रिचार्ज के लिए बनाए गए गड्ढे में गिर गया था। स्कूल के पास मगरमच्छ होने की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। रहवासियों ने इसकी सूचना गरोठ वन विभाग को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुचे रेंजर कमलेश सालवी की टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे चम्बल में छोड़ दिया।
ग्रामीणों के लिए मगर का आना नया नही
गरोठ में चम्बल नदी में सर्वाधिक मगरमच्छ पाए जाते हैं। अक्सर बारिश और गर्मियों के दिनों में मगरमच्छ नदी से निकलकर गांवों में घुस आते हैं। ग्रामीणों के लिए मगरमच्छ का गांव या खेत में घुस आना कोई नया नहीं है। कई बार तो वन अमले के देरी से आने पर ग्रामीण खुद ही मगरमच्छ को पकड़कर पेड़ से बांध देते हैं। बाद में वन विभाग की टीम मगरमच्छ को चम्बल में छोड़ आती है। इस तरह की घटनाएं जिले में अक्सर सामने आती हैं।
मंदसौर
स्कूल में घुसा मगरमच्छ: ग्रामीणों की मदद से वनविभाग ने पकड़ा
- 24 Feb 2022