पटना. बिहार के पटना से दो महिला टीचर्स के बीच मारपीट का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें दोनों एक दूसरे को स्कूल के अंदर और खेत में पीटती नजर आ रही हैं. इससे भी हैरानी वाली बात ये है कि इस उठापटक में एक टीचर की मां उसका साथ देती दिख रही है. घटना बिहटा प्रखंड के एक विद्यालय की है.
बताया जा रहा है कि दोनों टीचर्स में किसी बात को लेकर क्लास रूम में बहस हो गई थी. देखते ही देखते मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि दोनों लड़ने लगीं. इसके बाद दोनों ने स्कूल को कुश्ती का अखाड़ा दिया. इतना ही नहीं ये लड़ाई स्कूल के बाहर खेत तक पहुंच गई.
खेत में एक-दूसरे को पीटने और पटकनी देने का ये सिलसिला काफी देर तक चला. इस दौरान महिला शिक्षक की मां ने दूसरी टीचर को चप्पल से भी पीटा. इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गई. लोग दोनों टीचर्स के बीच हुई इस जंग को देखकर हैरान रह गए. इसी दौरान किसी ने इस घटना को कैमरे में कैद करके वायरल कर दिया.
साभार आज तक
पटना
स्कूल में भिड़ीं दो टीचर... हाथापाई, खेत में लेटकर चलाए लात-घूंसे और चप्पलें
- 26 May 2023