इंदौर। औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा के लापता होने की रिपोर्ट थाने पर दर्ज की गई है। सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मी वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार 21 जुलाई को स्कूल से करीब 12.30 बजे घर जाने को निकली बालिका घर नहीं पहुंची।
परिजनों ने स्कूल सहित उसकी दोस्तों से अपनी बेटी के विषय में पता करने की कोशिश की पर कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों की ओर से स्कूल प्रबंधक के साथ सेक्टर एक थाने पर मंगलवार शाम पहुंचकर अपनी 18 वर्षीय बालिका के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने छात्रा के साथ पढऩे वाले स्कूल के बच्चो से भी जानकारी एकत्रित की है। साथ ही स्कूल से लेकर पूरे इलाके के सी सी टी वी कैमरे तलाश कर रही हैं।
इंदौर
स्कूल से घर जाने को निकली वापस नहीं लौटी
- 25 Jul 2024