Highlights

इंदौर

स्कूल सील करने के बाद अब मदरसों को नोटिस

  • 04 Feb 2022

इंदौर। वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कड़ा रुख अख्तियार किया जा रहा है। जहां बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर कई स्कूलों को सील किया गया, वहीं अब मदरसों की भी जांच- पड़ताल की जा रही है। प्रशासनिक अफसरों ने कंपेल और खुडै़ल क्षेत्र के 3 मदरसों की जांच कर वहां के प्रमुखों को हिदायत दी कि जल्द से जल्द सभी बच्चों को वैक्सीन लगवाएं, वरना ताला लगा देंगे।
तहसीलदार पल्लवी पुराणिक के नेतृत्व में टीम ग्राम काजी पलासिया, बावलिया और ग्राम देहली के मदरसों में पहुंची। जांच में काजी पलासिया और बावलिया के मदरसे बंद मिले, वहीं देहली का मदरसा खुला भी मिला तो वहां सभी बच्चों को टीका लगना नहीं मिला। तहसीलदार ने तीनों मदरसों के संचालकों को चेतावनी दी कि जल्द से जल्द सभी बच्चों को टीका लगवाएं।