Highlights

दिल्ली

सुकेश चंद्रशेखर का LG को तीसरा लेटर, लिखा- 'सत्येंद्र जैन की तरफ से लगातार धमकी दी जा रही',

  • 07 Nov 2022

नई दिल्ली. महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उप राज्यपाल विनय सक्सेना को एक और पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए सुकेश ने केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन और जेल डीजी संदीप गोयल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुकेश का दावा है कि जेल में उसकी जान को खतरा है. उसने आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल की तरफ से उसे लगातार धमकी मिल रही है. 
सुकेश चंद्रशेखर का यह एलजी को तीसरा लेटर है. सुकेश ने एलजी को लिखे खत में उसके और आम आदमी पार्टी के बीच हुए कथित पैसे के लेन देन की पूरी जानकारी दी है. 3 पन्नों की इस चिट्ठी में सुकेश ने सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.
साभार आज तक