बालाघाट। बालाघाट जिले की भरवेली पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे देहव्यापार के गोरखधंधे का खुलासा किया है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को तीन-चार दिनों से मुखबिर के जरिए सूचना मिल रही थी कि भरवेली थाना अंतर्गत मरारीटोला के एक घर में कुछ लड़के-लड़कियां संदिग्ध कार्य में लिप्त हैं।
देहव्यापार की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार को उक्त स्थान पर दबिश दी, जहां से पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में देहव्यापार चलाने वाली सरगना कारीबाई उर्फ शकुन बाई मसखरे सहित 6 युवक और 9 युवतियों को देहव्यापार के मामले में गिरफ्तार किया है। सभी 6 युवक बालाघाट जिले के ग्राम कन्हडग़ांव, गर्रा, बुदबुदा आदि गांवों के हैं, जबकि सभी युवतियां नागपुर (महाराष्ट्र) की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने जिस स्थान पर दबिश दी है, वहां पर पूर्व में भी इस प्रकार की कार्रवाई करने की बात कही गई है।
राज्य
सेक्स रैकेट का खुलासा, 6 युवक और 9 युवतियों को किया गिरफ्तार
- 06 Aug 2021