सागर। सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में दीनदयाल नगर, गौरनगर और बड़तुमा में दबिश देकर पुलिस ने सेक्स रैकेट पकड़ा है। कार्रवाई में तीन स्थानों से कोलकाता की 3 युवतियां समेत 8 महिलाएं और दो पुरुष पकड़ाए हैं। थाने लाकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार लगातार मकरोनिया क्षेत्र में देह व्यापार होने की सूचना मिल रही थी। सूचना पर महिला थाना पुलिस और मकरोनिया पुलिस की टीम बनाई गई।
टीम ने गुरुवार को 5 ठिकानों पर दबिश दी। कार्रवाई में दीनदयाल नगर, गौरनगर और बड़तुमा में आपत्तिजनक स्थिति में युवक और युवतियां मिली। पुलिस ने मौके से 8 महिलाओं और दो पुरुषों को हिरासत में लिया है। जिन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
सीएसपी शेखर दुबे ने बताया कि कार्रवाई में पकड़ाई तीन युवतियां कोलकाता की रहने वाली है। गौरझामर, मोतीनगर क्षेत्र और गढ़ाकोटा की एक-एक युवती मिली है। वहीं दोनों युवक गढ़ाकोटा के रहने वाले हैं। कोलकाता से आई युवतियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही मामले में प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
सागर
सेक्स रैकेट का खुलासा- तीन युवतियां समेत 8 महिलाएं और 2 पुरुष पकड़ाए
- 12 May 2023