इंस्टाग्राम फेसबुक पर युवतियों की फर्जी आईडी का इस्तेमाल करता था गिरोह पीड़ितों के नग्न वीडियो के नाम पर ब्लैक मेलिंग कर रुपए ठगने का मामला गिरोह के चार सदस्य पुलिस की गिरफ्त में
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर मै सेक्सटॉर्शन के नाम पर ब्लैक मेलिंग कर सीनियर सिटीजन को अपना शिकार बनाने वाले शिवपुरी गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है जहां सोशल मीडिया इंस्टाग्राम फेसबुक पर लड़कियों की प्रोफाइल बनाकर दोस्ती करते थे और पीड़ितों के नग्न वीडियो बनाकर ब्लैक मेलिंग कर धमकाकर रुपए लेते थे।
विजय नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 54 का है जहाँ पुलिस ने एक फ्लेट में दबिश देकर 4 युवकों को अपनी गिरफ्त में लिया है पकड़े गए युवक सेक्सटॉर्शन के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे ठगने का काम करते थे। पकड़े गए गिरोह के सदस्य इतने शातिर है कि इंस्टाग्राम फेसबुक पर सीनियर सिटीजन और रिटायर्ड अधिकारियों की प्रोफाइल खंगाल कर फर्जी युवतियों की आईडी बनाकर लोगों से दोस्ती करते थे और फिर उनका नग्न वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का काम शुरू कर देते मामले का खुलासा पुलिस ने सूरत में रहने वाले फरियादी की शिकायत के बाद किया जिसके बाद अब तक सात अलग-अलग फरियादी इनके द्वारा हुए शिकार की जानकारी पुलिस को दे चुके हैं पुलिस ने लगभग 500000 के करीब रुपए की ब्लैक मेलिंग धोखाधड़ी की शिकायतें प्राप्त हो चुकी है अब पुलिस गिरोह के बैंक खातों को भी खंगालेगी गिरोह का मुख्य सरगना संदीप शर्मा अपने अन्य साथियों मोनू राठौर सचिन धाकड़ अमन जाट के साथ खुद को छात्र बताकर किराए से एक फ्लेट लेकर इस गिरोह को चला रहा था मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी इस गिरोह ने ब्लैक मेलिंग कर वारदातों को अंजाम दिया है।