Highlights

दिल्ली

सेक्सटॉर्शन के शिकार बुजुर्ग ने डरकर ट्रांसफर किए 98 हजार

  • 11 Apr 2024

नई दिल्ली. बुजुर्ग नागरिकों को सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसाकर ठगी करने वाले एक शातिर ठग को शाहदरा पुलिस ने अरेस्ट किया है. ये आरोपी बुजुर्ग नागरिकों को वीडियो कॉल करता था. कॉल पर दूसरी तरफ या तो आरोपी की महिला मित्र होती थी, जो कॉल रिसीव होने के साथ ही अपने कपड़े हटा देती थी या फिर आरोपी कोई अश्लील वीडियो प्ले कर देता था. इसके बाद वो सामने वाले के चेहरे के साथ स्क्रीन रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल करता था.
वीडियो रिकॉर्डिंग के बाद आरोपी सबसे पहले अलग सिम कार्ड से पीड़ित को वॉट्सअप कॉल करता था और खुद को अधिकारी बताकर डराने की कोशिश करता था. पीड़ित से कहता था कि अगर रुपये नहीं दिए गए तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि ऐसे केस में कई बार बुजुर्ग घबराकर आरोपी को पैसे दे देते हैं.
शाहदरा पुलिस थाने में गैंग के शिकार बुजुर्ग ने शिकायत की. इस शिकायत में कहा गया कि उनके नंबर पर एक वीडियो कॉल आया. जब तक वह कुछ समझ पाते, तब तक स्क्रीन पर एक लड़की ने कपड़े उतारने शुरू कर दिए. कुछ समय बाद किसी ने कॉल कर खुद को अधिकारी बताया और वीडियो वायरल न करने के बदले 98 हजार रुपये ले लिए.
इस शिकायत पर पुलिस ने सभी नंबरों की डिटेल निकाली तो पता चला कि एक मोबाइल मेवात के नूह इलाके में एक्टिव है, जिसके बाद पुलिस ने रेड करके सचिन नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सचिन के पास से मोबाइल और दो सिम कार्ड बरामद किए हैं. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
जांच के दौरान IMEI के टेक्निकल एनालिसिस से पता चला कि एक सिम मेवात जिले के निवाना गांव में एक्टिव है. इसके बाद एसआई श्वेता शर्मा ने टीम के साथ आईएमईआई ट्रैकिंग से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो साइबर धोखाधड़ी के नेटवर्क में उसकी संलिप्तता की बात सामने आई. 
साभार आज तक