सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. एक लाख की ईनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया. महिला नक्सली सुकमा क्षेत्र में सक्रिय थी और उस पर राज्य ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. महिला माओवादी थाना चिंतागुफा क्षेत्र की निवासी है. बताया जा रहा है कि बस्तर के कई इलाकों में सुरक्षा कैंप लगाए गए हैं. इस अभियान से प्रभावित होकर माओवादी हथियार डाल हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं. इस महिला माओवादी को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित करने में विशेष आसूचना शाखा सुकमा का विशेष योगदान रहा. इस पर जिला पुलिस अधीक्षक पी.नितेश ने बताया है कि आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सली छत्तीसगढ़ के दांतेवाड़ा जिले के कटकल्याण थाना अंतर्गत पितादाब गांव की रहने वाली है. वह साल 2016 में मलकानगिरी जिला सीपीआई माओवादी संगठन में शामिल हुई थी. इस संगठन के बंद होने पर वह दंडाकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी में पार्टी सदस्य के रूप में शामिल हो गई थी और विभिन्न नक्सली वारदातों में शामिल रही. वर्तमान वह जिला के माथिली थाना इलाके में सक्रिय थी. बता दें, इससे पहले जिले में सक्रिय 1-1 लाख के दो इनामी महिला समेत 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था.
साभार आज तक
छत्तीसगढ़
सुकमा में एक लाख इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, कई संगीन वारदातों में थी शामिल
- 02 May 2024