स्वच्छता पर सवाल, चक्काजाम की चेतावनी
इंदौर। इंदौर को नगर निगम को भले ही सफाई को लेकर पांच बार सफाई का तमगा लग गया हो। लेकिन अंदर से हालत काफी गंभीर है। संकरी गलियों और बैक -लाइन में सफाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। मोती तबेला क्षेत्र के रहवासी इसी समस्या से परेशान हैं। निगम के अधिकारियों को कई शिकायत करने पर भी समाधान नहीं निकला तो अब उन्होंने चक्काजाम की चेतावनी दी है।
हरसिद्धि जोन से 100 कदम की दूरी पर मोती तबेला क्षेत्र में पिछले कई दिनों से रहवासियों का बदबू और गंदगी का समाना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों का पिछले 15 दिनों से जीना दूभर हो गया है। यहां संकरी गली में कई दिनों से ड्रेनेज का पानी बह रहा है। इंदौर नगर निगम द्वारा कान्ह नदी में गिरने वाले आउटफॉल तो बंद कर दिये, जिसकी वजह से घरों के बाहर गन्दा पानी बह रहा है। स्थानीय रहवासियों ने इसकी शिकायत तमाम अधिकारियों से की लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया।
स्थानीय रहवासी लगातार इसकी शिकायत भी नगर निगम व जोन से करें हैं। लेकिन आश्वासन के अलावा अभी तक समस्या हल नहीं हुई है। यहां पागनिस पागा और उसके आसपास की कॉलोनियों का गंदा पानी मोती तबेला मे सड़कों पर बह रहा है। रहवासियों का कहना है कि अगर दो दिनों में उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह सड़कों पर उतरकर चक्काजाम करेंगे।
इंदौर
संकरी गलियो में रहवासी ड्रेनेज के पानी से परेशान
- 21 Jan 2022