Highlights

इंदौर

सिकलीगरों को थाने पर दी समझाइश

  • 21 Feb 2024

इंदौर। आजाद नगर पुलिस ने बुलेट के बाद कड़े बनाने को लेकर कुछ सिकलीगरों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की है। सिकलीगरों को बदमाशों द्वारा मारपीट में उपयोग किए जाने वाले कड़े नहीं बनाने को लेकर समझाइश दी गई। एसीपी आशीष पटेल के मुताबिक बदमाशों द्वारा धारदार कड़े का उपयोग कर पीडि़तों को मारपीट के दौरान गंभीर चोट पहुंचाई जाती है। वही कुछ कड़ों पर हिंसात्मक स्लोगन भी बने रहते हैं। ऐसे मामले में लोहे के कड़े बनाने वाले कई कारीगरों को चिह्नित किया गया। उन्हें साफ तौर पर लोहे के धारदार कड़े ना बनाने और उन पर आक्रामक स्लोगन और डिजाइन ना बनाने की समझाइश दी गई। कुछ युवाओं को थाने लाकर उनके कड़े भी जब्त किए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से मारपीट के मामले में कड़े से चोट पहुंचाने की जानकारी सामने आई थी। इसके बाद पुलिस ने ऐसे मामले में कार्रवाई की है।

कई ब्राण्डेड कंपनियों के नाम से बना रहे थे ड्रेसेस
इंदौर।  मंगलवार शाम तिलक पथ स्थित रेडिमेड ड्रेसेस बनाने वाली फैक्टरी पर पुलिस ने दबिश दी। यहां कई ब्रांडेड कंपनियों के नाम से ड्रेस तैयार की जा रही थी। कंपनियों के नाम से तैयार माल जब्त किया गया।
मामले में कंपनियों ने सदर बाजार पुलिस को शिकायत की थी। तिलक पथ स्थित दिशा फैक्टरी में ब्रांड के नाम से माल तैयार किया जाता है। इंदौर और अन्य स्थानों पर कम दामों में सप्लाई होता है। फैक्टरी में हूबहू कंपनी जैसा माल तैयार हो रहा था। यहां से करीब 6 हजार ड्रेसेस कई कंपनियों के नाम और लेवल सहित जब्त किया। मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है।

नाबालिग को मारा चाकू  
इंदौर। एमआईजी में 16 साल के नाबालिक को बधंक बनाकर तीन लोगो ने चाकू से हमला कर दिया। आरोपी तिलक नगर में हुए एक हत्याकांड को लेकर नाबालिक से पूछताछ कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है। एमआईजी पुलिस के मुताबिक सत्यम सरदार निवासी बंगाली चौराहे ने बताया कि उसे एमआईजी इलाके के नया बसेरा में रहने वाले राम पिपल्दे,दीपक उर्फ टकला ओर आशुतोष ने नया बसेरा लेकर आए। यहां तीन माह पहले तिलक नगर में हुए आंनद हत्याकांड को लेकर जानकारी लेने लगे। सत्यम ने इस बात से इंकार कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ काफी देर तक मारपीट की। आशुतोष ने इस दौरान चाकू निकाला ओर सत्यम के कंधे पर मार दिया। सत्यम को घायल छोडक़र आरोपी मौके से भाग गए। बाद में वह थाने पहुंचा पुलिस को पूरी बात बताई पुलिस ने मारपीट ओर अन्य धाराओं में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।