Highlights

इंदौर

सैकड़ो बच्चों का भविष्य बनाने वाली शिक्षिका हुई सेवानिवृत्त

  • 01 Nov 2021

इंदौर। जीवन में आगे बढाने मे एक अच्छे शिक्षक का बहुत बड़ा हाथ होता है।और ऐसे शिक्षको को भूल पाना असंभव होता है।आज ऐसी ही एक शिक्षिका सेवानिवृत हुई है,जिनकी बिदाई के समय सभी की आँखे  नाम हो गयी ।खंडवा रोड स्थित चोरल संकुल में सालों से सेवाएं दे रही शिक्षिका सुरेखा स्वामी शनिवार को सेवानिवृत्त हुई। उन्हें स्कूल के सभी शिक्षकों, छात्रों और ग्रामीणों ने बधाई दी  ग्राम चोरल के वरिष्ठ रिटायर्ड शिक्षक श्री रामगोपाल गोहदिया ने बताया कि श्रीमती सुरेखा स्वामी काफी लगन और मेहनत से बच्चों को पढ़ाती थी। उनके पढ़ाए कई बच्चे आज  सरकारी नौकरी में है। उनके पढ़ाए कई बच्चे आर्मी, रेलवे और शिक्षा विभाग में सेवाएं दे रहै हैं।  शिक्षक मुबारक खान ने बताया कि मेडम के रिटायर्डमेन्ट के दौरान कई बच्चों की आंखे नम हो गई। वे म्रदु भाषी होने के साथ सामान्य तौर पर समझाती है  वे अच्छी खासी संस्कृत की जानकार है।और अपनी नौकरी के दौरान उन्होने गांव के बच्चों को बहुत अच्छी शिक्षा देकर उनके भविष्य को मजबूत किया है ।ऐसे शिक्षकों सभी के लिये सम्मानीय होते हैं।