Highlights

इंदौर

सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, मोबाइल फोन और सैकड़ों संदिग्ध मोटर साइकल का डेटा खंगाला

  • 17 Sep 2021

तीन आरोपित से एक मोटर साइकल और एक एक्टिवा जब्त 
इंदौर। छोटी ग्वालटोली थाना पुलिस लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हे पिछले दिनों आरोपियों ने ऑटो पार्ट्स व्यापारी को चाक़ू मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया था घटना एक सितंबर को रात पौने दस बजे हुई थी। ऑटो पार्ट्स व्यापारी अमन और आकाश अपनी दुकान बंद करके घर रवाना होने वाले थे। इसी दौरान आरोपियों ने अमन पर चाकू से हमला करके बैग लूट कर फरार हो गया था । पुरे  मामले में  पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर दी थी। पुलिस टीम ने घटना स्थल से एक किलोमीटर के दायरे में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, मोबाइल फोन और सैकड़ों संदिग्ध मोटर साइकल का डेटा खंगाला । जिसमें एक संदिग्ध मोटर साइकल हीरो एचएफ डीलक्स वी-जेड सीरीज की सीसीटीवी फुटेज में दिखी। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने शहर  के  बदमाशों से बुलाकर पूछताछ की वही एक सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग दूकान के पास खड़े दिखे जिसमे एक का चेहरा उसमे दिखाई दे रहा था जिसमें से पुलिस टीम ने ब्लू-लैक पट्टे वाली 70 गाड़ियों के बारे में जानकारी निकाली। इसके आधार पर एक संदिग्ध का चेहरा सामने आया।जिसके बारे में पता करते हुए उसकी पहचान फरियादी की दुकान पर हम्माली तथा माल लाने-ले जाने का कार्य करने वाले हेमंत और गौरव के रूप में हुई। पुलिस ने गौरव  को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अभिषेक अरविंद उर्फ बारीक के नाम पता चले ।तीनो को गिरफ्तार कर लिया हे फिलहाल मुख्य आरोपी हेमंत अभी फरार है। जिसकी पुलिस तालश कर रही है।