Highlights

इंदौर

सुगंध दशमी पर तैयार की जा रही झांकी, छावनी की झांकी में नजर आएगी प्राचीन गुफा मंदिर की झलक

  • 23 Sep 2023

इंदौर। इंदौर में सुगंध दशमी के अवसर पर एक झांकी का निर्माण किया जा रहा है। पिछले 34 सालों से मंडल सुगंध दशमी के मौके पर तीर्थ स्थल की झांकी तैयार करता आ रहा है। इस बार भी एक तीर्थस्थल की सुंदर झांकी तैयार की जा रही है।
नंदीमित्र सुकुमार मंडल के अध्यक्ष संदीप गोधा व मंत्री आदीश सोनी ने बताया कि सुगंध दशमी के पर्व पर मंडल के सुकुमार बच्चों द्वारा 34 वर्षों से झांकी का निर्माण किया जा रहा है। झांकी के माध्यम से समाजजन को धर्म से जोड़ा जाता है एवं कथानकों के द्वारा धर्म की व्याख्या की जाती है। साथ ही झांकी के माध्यम से लोगों को तीर्थ क्षेत्रों के दर्शन भी कराए जाते हैं।
मंडल के स्थायी अध्यक्ष अविनाश जैन एवं झांकी के प्रमुख संयोजक अंकुर डोसी ने बताया कि इस वर्ष झांकी के माध्यम से 2200 वर्ष प्राचीन तीर्थक्षेत्र ह्लतीर्थंकर लेणीह्व ग्राम शहादा जिला नंदूरबार महाराष्ट्र की झांकी का निर्माण किया जा रहा है। यहां पर भगवान नेमिनाथ एवं नमिनाथजी की मूलनायक प्रतिमाएं हैं साथ ही 56 अन्य जिन प्रतिमा भी स्थापित हैं। यह मंदिर शहादा तहसील के गोमई नदी के मध्य में स्थित है। नदी में पानी पूर आने पर यह मंदिर जलमग्न हो जाते हैं। उक्त मंदिर नदी की गुफाओं में कई हजार वर्षों तक दबा रहा। नदी पर बांध बनाए जाने के बाद पानी जब कम हुआ तो ग्रामवासियों को जैन प्रतिमाओं के दर्शन हुए। मंडल सदस्यों द्वारा उक्त तीर्थ स्थल की जीवंत झांकी का निर्माण किया जा रहा है, जिससे दर्शनार्थियों में इस तीर्थ के दर्शन के लिए जाने की भावना जाग्रत हो सके तथा तीर्थस्थल भी प्रकाश में आ सके। झांकी का शुभारंभ जैन समाज के वरिष्ठजन, समाजसेवी आदि करेंगे।