सागर। सागर के गौरझामर वन परिक्षेत्र में सागौन की तस्करी करते हुए वन विभाग की टीम ने पुलिस लिखी कार को पकड़ा है। तस्कर मौका मिलते ही भाग निकले। मामले में सागौन की लकड़ी और कार को जब्त कर गौरझामर वन कार्यालय में रखवाई गई है। वन विभाग के अनुसार रात के समय वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिलती थी कि ग्राम पड़रई के पास जंगल में एक गाड़ी में सागौन की लकड़ी ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही गौरझामर वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपंकर सिंह टीम के साथ कार्रवाई के लिए रवाना हुए।
उन्होंने पड़रई के पास गाड़ी की घेराबंदी की। टीम को देख तस्करों ने जंगल में सागौन के पत्तों में आग लगा दी। लेकिन वन विभाग टीम रुकी नहीं। जिसके बाद सागौन तस्कर गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। मामले में टीम ने स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 20 एचए 5815 जब्त की है। जिसमें से सागौन की लकड़ी बरामद की गई है।
गौरझामर वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपंकर सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए सागौन की लकड़ी और कार को जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। मौके से पकड़ाई गाड़ी जबलपुर पासिंग की है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सागर
सागौन की तस्करी, पुलिस लिखी कार में ले जा रहे थे लकड़ी, टीम ने घेरा तो गाड़ी छोड़कर भागे
- 06 Feb 2023