Highlights

इंदौर

सिग्नल तोडऩे वाले वाहन चालकों की सूची आरटीओ भेजी

  • 16 Aug 2021

इंदौर। यातायात पुलिस लाख प्रयास करें कि शहर का ट्राफिक व्यवस्थित हो जाए, लेकिन कुछ वाहन चालक नियम तोडऩे से बाज नहीं आते हैं और रेड सिग्नल में अपने वाहन चौराहों से निकालते हैं। ऐसे नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों पर अब शिकंजा कसा जा रहा है, जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे 110 वाहन चालकों की जानकारी निकाली है जिन्होंने 10 से 78 बार रेड लाइ टका उल्लंघन किया है। इनके खिलाफ आरटीओ को कार्रवाई के लिए सूची भेजी गई है।
ट्रैफिक अधिकारियों के अनुसार 110 वाहन चालकों में ज्यादातर लोक परिवहन वाहनों के चालक हैं। इनमें आटो के 13, बस के 9, सिटी वेन के 11, मैजिक के 22 वाहन चालक हैं। साथ ही कार के 13, दो पहिया के 41 एवं टैक्सी वाहन 1 चालक है जो रेड सिग्नल का उल्लंघन करने के आदी हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए सूची पहिवहन कार्यालय को भेजी जा रही है।
इसके अलावा मुख्य चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले मार्गों पर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले तीन-चार पहिया वाहन के 178 एवं 205 दोपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर एक लाख 75 हजार 750 रुपए समन शुल्क वसूला गया।
रांग पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई
एएसपी ट्रैफिक अनिलकुमार पाटीदार द्वारा नौलखा चौराहे पर सूबेदार सुमित बिलोनिया एवं क्रेन के साथ रांग पार्किंग में खड़े रहकर ट्रैफिक बाधित करने वाले 20 बाइक, 4 चारपहिया वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। एक आटो एमपी 09 टी 9513 के विरुद्ध धारा 279 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया। इसके चालक ओवरलोड सवारी लेकर जा रहा था, जिसे रुकने का इशारा करने पर आरक्षक को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया गया था।
शराबी वाहन चालकों की चैकिंग जारी
डीआईजी मनीष कपूरिया व एसपी मुख्यालय अरविंद तिवारी के निर्देश पर शनिवार रात ट्रैफिक पुलिस ने सभी मुख्य चौराहों पर चैकिंग अभियान शुरू किया है। इसके तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई हो रही है। डीएसपी ट्रैफिक उमाकांत चौधरी के अनुसार चैकिंग के दौरान ब्रिथ एनालाइजर से लैस टीम चौराहों पर नशेड़ी वाहन चालकों की पहचान में जुटी हुई है।