भोपाल। मध्यप्रदेश 1 जून से अनलॉक हो चुका है, पर कुछ जिलों में कोरोना से मौतें अब भी बेकाबू हैं। सागर में कोरोना की दूसरी लहर में लॉकडाउन के दौरान 50 दिन में 123 मौतें हुई हैं, यानी औसतन रोजाना 2 से 3 मौतें। अनलॉक के 17 दिन में 70 मौतें हुई हैं। यानी हर दिन 4 मौतें हुई हैं। सागर के बाद इन 17 दिनों में जबलपुर में 42 की जान गई है। रीवा-राजगढ़ और बैतूल में 31-31 मौतें हुई है। यह आंकड़ा इंदौर, भोपाल जैसे बड़े शहरों से काफी ज्यादा है। राहत की बात यह है कि इन 17 दिनों में उज्जैन समेत 7 शहरों में मौतों का आंकड़ा शून्य रहा है।
इन 7 जिलों में 0 मौतें
प्रदेश के 7 जिलों में राहत की बात है। यहां जून माह के 17 दिन में मौतों का आंकड़ा शून्य रहा है। इसमें उज्जैन, नीमच, छतरपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, गुना और खंडवा शामिल हैं।
यहां एक-एक मौत
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर, शहडोल, सीधी, बालाघाट, मंदसौर, दतिया, डिंडौरी और अलीराजपुर में 17 दिनों में 1-1 मौतें हुई हैं। हालांकि नरसिंहपुर में अब भी पॉजिटिव दर 5त्न से ज्यादा है।
भोपाल
सागर में 17 दिन में 70 मौत, हर दिन 4 से ज्यादा मौतें; रीवा-राजगढ़ जैसे जिलों में भी ज्यादा मौतें हुई, उज्जैन में जीरो
- 19 Jun 2021