अदालत के दस्तावेज़ों के मुताबिक, अमेरिकी सिंगर माइली साइरस की मां टिश साइरस ने शादी के 28 साल बाद बिली रे साइरस से तलाक के लिए अर्ज़ी दी है। टेनेसी (अमेरिका) के विलियम्सन काउंटी में तलाक दायर करते हुए उन्होंने 'बात-बात पर मतभेद' को इसका कारण बताया। 'पीपल' मैगज़ीन के मुताबिक, दोनों ने तीसरी बार तलाक दायर किया है।
मनोरंजन
सिंगर माइली साइरस की मां ने तलाक के लिए दी अर्ज़ी
- 13 Apr 2022