Highlights

इंदौर

सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री शहर बनाने तैयारी

  • 11 Mar 2022

छक्का लगाने की कवायद में खुद मैदान में आई निगम आयुक्त
6 जोन में रेस्टोरेंट्स के डस्टबिन से निकाल कर जब्त किए डिस्पोजल
इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर को लगातार छठी बार देश का सबसे साफ शहर बनाने की कवायद में निगम का अमला जुटा हुआ है। इसी कड़ी में गुरुवार को खुद निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल मैदान में उतरी। उन्होंने निगम के 6 जोन का दौरा कर रेस्टोरेंट के बाहर डस्टबीन से सिंगल यूज मटेरियल निकाल कर उसे जब्त करने के आदेश दिए। सर्वेक्षण टीम आने के पहले नगर निगम कमिश्नर लगातार सफाई व्यवस्था मजबूत करने को लेकर काम करवा रही है।
कमिश्नर ने नंदा नगर से दौरे की शुरूआत की। जिसमें ने नंदानगर, पाटनीपुरा, सुभाष नगर, तीन पुलिया, सर्वहारा नगर, नेहरू नगर, अटल द्वार के कई रास्तों, बैकलेन, बगीचों में स्वच्छता की स्थिति का जायजा लिया। कमिश्नर ने स्टॉर्म वॉटर लाईन तथा चेम्बर सफाई के साथ ही लाईन को क्लीयर रखने के लिए जेट प्रेशर मशीन से सफाई कराने के आदेश दिए। इसके साथ ही नंदानगर में वेस्ट पड़ा होने के चलते वह नाराज भी हुई। उन्होंने बैकलेन का सौंदर्यीकरण कराने की बात भी कही।
डस्टबीन से निकाला सिंगल यूज मटेरियल
परदेशीपुरा चौराहा स्थित गेंदेश्वर महादेव मंदिर के पास दुकानों पर नाश्ते की दुकान के बाहर रखे डस्टबीन को कमिश्नर ने खाली करवाया। इसमें डस्टबीन में सिंगल यूज मटेरियल जिनमें प्लेट, ग्लास मिलने पर उन्हें जब्त कराया। साथ ही दुकानदारों को समझाइश दी गई कि सिंगल यूज मटेरियल का उपयोग ना करे। उन्होंने दुकान पर अनिवार्य रूप से दो डस्टबीन रखने केलिए कहा। साथ ही शहर को डिस्पोजल फ्री बनाने की बात कही।
कमिश्नर ने शहर के कई इलाकों में सफाई व्यवस्था, सीटीपीटी व्यवस्था, उद्यान क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए, समस्त जोनल अधिकारी,सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय, स्टॉर्म वाटर लाईन, स्टॉर्म वॉटर लाईन की जालियां पाइन्ट तक सफाई, स्टॉर्म वॉटर चेम्बर सफाई,पर प्रोटोकॉल के तहत काम करने पर जोर दिया।