प्राइम वीडियो पर हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में लीड किरदार निभाने वाली दक्षिण भारतीय सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री प्रियामणि के पति मुस्तफा की पहली पत्नी आयशा ने दोनों के रिश्तों पर सवाल उठाकर मनोरंजन जगत में गुरुवार को एक नई खलबली मचा दी। आयशा ने मुस्तफा और प्रियामणि की शादी पर बार बार सवाल उठाए हैं और इस मामले में उन्होंने अदालत की भी शरण ली है। आयशा का कहना है कि मुस्तफा और वह भले अरसे से अलग अलग रह रहे हों लेकिन दोनों का वैवाहिक गठबंधन अभी तक विधिक तरीके से खत्म नहीं हुआ है। वहीं प्रियामणि का कहना है कि वह और मुस्तफा एक सुरक्षित रिश्ते में हैं।
मनोरंजन
‘सुची’ की कथित सौतन के बयान से मुंबई में खलबली, दावा- प्रियामणि और मुस्तफा की शादी गैरकानूनी
- 23 Jul 2021