उफा (रूस)। रूस के उफा में चल रही विश्व जूनियर चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता में संजू देवी (62 किग्रा) और भटेरी (65 किग्रा) ने फाइनल में प्रवेश किया। अब ये दोनों पहलवान स्वर्ण पदक से एक जीत दूर हैं।वहीं, सनेह (72 किग्रा) को सेमीफाइनल में अमेरिकी पहलावन से तकनीकी दक्षता के आधार पर हार सामना करना पड़ा। अब कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगी। बता दें कि संजू ने सेमीफाइनल में अजरबैजान के पहलवान बिरगुल सोल्टानोवा को हराया। वहीं, भटेरी ने 65 किग्रा भारवर्ग में रोमानिया के पहलवान अमीना कापेजन को मात दी।
खेल
संजू और भटेरी ने फाइनल में मारी एंट्री

- 20 Aug 2021