Highlights

इंदौर

सेज यूनिवर्सिटी बस ने मारी टक्कर:एक्टिवा सवार दो युवा घायल

  • 16 Jun 2023

इंदौर। बड़वाह-बलवाड़ा के बीच में सेज यूनिवर्सिटी की तेज रफ्तार बस ने एक्टिवा सवार बड़वाह के दो युवकोड्ड को टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। इसमें एक को बड़वाह के शासकीय अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया है। दूसरा बड़वाह के निजी अस्पताल में भर्ती है।
सेज यूनिवर्सिटी की बस गुरुवार शाम को इंदौर से कॉलेज के विद्यार्थियों को बड़वाह छोडऩे आ रही थी। पढ़ाली एवं उमरिया चौकी रेलवे क्रासिंग के बीच उसने तेजी से ओवरटेक करते हुए सामने से आ रहे बड़वाह के एक्टिवा सवार राहुल पिता गोपाल शर्मा (27) एवं लव शर्मा (22) को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद बस टक्कर मारते हुए निर्माणाधीन सड़क मार्ग पर चढ़ गई। अचानक हुए इस हादसे में विद्यार्थी घबरा गए। ड्राइवर फरार हो गया।
विद्यार्थियों ने किया घायलों का उपचार
कॉलेज के विद्यार्थियों ने बस की मेडिकल किट निकालकर दोनों घायलों राहुल एवं लव के घावों को साफ किया। इसके बाद उसे कालेज के विद्यार्थी टेम्पो से उन्हें बड़वाह अस्पताल लेकर आए। लव का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। राहुल को सिर में गम्भीर चोट आई है। राहुल के पिता गोपाल बड़वाह के आनन्देश्वर मन्दिर में मुख्य पुजारी हैं।