Highlights

इंदौर

संजय शुक्ला का विजयवर्गीय पर तंज- हेलीकॉप्टर वाले नेता मोटर साइकिल पर आ गए, यह मेरे द्वारा किए विकास का परिणाम

  • 20 Oct 2023


इंदौर। बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय को लेकर कांग्रेस के विधायक व प्रत्याशी संजय शुक्ला ने वार्ड क्रमांक 4 में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में तंज कसते हुए कहा कि हेलिकॉप्टर वाले नेता मोटरसाइकिल पर आ गए। अब हमें उन्हें रोड़ पर लाना है। बता दें कि इस सीट से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के प्रत्याशी बनने के बाद यह सीट प्रदेश की हाई-प्रोफाइल सीट बन गई है। वहीं दोनों ही प्रत्याशी रोजाना नए-नए बयान दे रहे है।
संजय शुक्ला ने इंदौर-1 में वार्ड क्रमांक 4 में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कैलाश विजयवर्गीय 4 दिन में हेलिकॉप्टर से मोटरसाइकिल पर आ गए हैं। अब उन्हें रोड पर लाना है। मैंने जो विकास कार्य किया है उसी का परिणाम है कि आज बीजेपी ने हेलीकॉप्टर वाले नेता को मेरे सामने चुनाव लड़ने भेजा है। हमारे क्षेत्र में इस समय बहुत सारे भंडारे शुरू हो गए हैं। पितृ पर्वत पर वोट के लिए नोट बांटे जा रहे है। महापौर और विधायक रहते हुए विजयवर्गीय ने कोई विकास नहीं किया। विजयवर्गीय पहले कहते थे कि एक लाख वोट से जीतूंगा अब कहते हैं 50 हजार वोटों से जीतूंगा। उनका हेलिकॉप्टर अब धीरे-धीरे नीचे आ रहा है।
60 करोड़ रूपए की पेंशन खा गए विजयवर्गीय
सभा को संबोधित करते हुए संजय शुक्ला ने कैलाश विजयवर्गीय पर अरोप लगाते हुए कहा कि विजयवर्गीय ने माताओं और बहनों को मिलने वाली 60 करोड़ रुपए की पेंशन खाई है। आज भी इनका पेंशन घोटाले का केस चल रहा है। जनता को यह याद रखना होगा कि उनका बेटा ही उनके बीच में 5 साल तक रह सकता है।