इंदौर। इस बार पहले चरण के मतदान के अंतिम आंकड़े को जारी करने में हुई ऐतिहासिक देरी एवं दोनों दौरों के आंकड़ों में पूर्व घोषित आंकड़े से लगभग छह प्रतिशत की वृद्धि न केवल चिंताजनक है बल्कि कई संदेहों को जन्म देती है। लचर और पक्षपाती रवैए के कारण चुनाव आयोग की विश्वसनीयता में कमी आना सम्पूर्ण लोकतंत्र और देश की प्रतिष्ठा के लिए नुकसानदेह है।
यह बातें स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित समूह चर्चा ईवीएम का ईसीजी में विभिन्न पृष्ठभूमियों से आए विश्लेषकों ने व्यक्त किए। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार पंकज शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार जयश्री पिंगले, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रामेश्वर गुप्ता एवं सोशल मीडिया इनफ्ल्यूएंसर गिरीश मालवीय ने व्यक्त किए।
पंकज शर्मा ने कहा कि आंकड़े जारी करने में अभूतपूर्व देरी और आंकड़ों का अधूरा होना चौंकाने वाला, चिंताजनक और लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है। जारी आंकड़ों में छह प्रतिशत की वृद्धि ईवीएम पर संदेह पुष्ट करती है। उन्होंने कहा ईवीएम में मैनीपुलेशन संभव है, यह बात सैकड़ों वीडियो, प्रिसाइडिंग आॅफिसरों के नोट और घटनाएं दशार्ती हैं कि ईवीएम असंदिग्ध नहीं है।
पूर्व एडीएम और अभ्यास मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता ने बताया कि मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े को जारी करने में इतनी देर होने से शंका स्वाभाविक है। उन्होंने चुनाव आयोग की गतिविधियों से बार-बार संदेह पैदा होने पर निराशा जताई। गुजरात का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि वहां भारत निर्वाचन आयोग की बजाए राज्य निर्वाचन आयोग की ईवीएम मशीनें चुनाव हेतु पहुंच गईं थीं। उन्होंने मतदान के एक्जैक्ट आंकड़े दिए जाने की मांग का भी समर्थन किया।
वरिष्ठ पत्रकार जयश्री पिंगले ने कहा कि इतना विलम्ब क्यों हुआ, यह जानने के लिए ग्यारह दिनों की स्क्रिप्ट सामने आनी चाहिए। चुनाव आयोग पर सवाल पूरे लोकतंत्र पर सवाल है। आज इलेक्शन कमीशन की वर्किंग दयनीय अवस्था में पहुंच गई है। राजनीतिक विश्लेषक गिरीश मालवीय ने कहा कि टेक्नोलॉजी ने हर जगह समय बचाया है, लेकिन चुनाव आयोग ने इस युग में अभूतपूर्व देरी की है।
आश्चर्यजनक रूप से लगभग सभी वक्ताओं ने ईवीएम को संदेह से बाहर ना पाकर बैलेट पेपर से चुनाव के प्रति विश्वास जताया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रवीण कुमार खारीवाल, गणेश एस. चौधरी, कृष्णकांत व्यास, सुदेश गुप्ता और संतोष रुपिता ने स्वागत किया।संचालन एवं आभार प्रदर्शन आलोक बाजपेयी ने किया।
इंदौर
स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के आयोजन में विश्लेषकों ने एकमत से कहा - मतदान के आंकड़े जारी करने में देरी संदेहों को जन्म देने वाली
- 11 May 2024