पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के मुताबिक, नॉर्थ मैसेडोनिया के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वॉलिफिकेशन 2022 का प्ले-ऑफ फाइनल काफी महत्वपूर्ण है। रोनाल्डो ने कहा, "फैन्स से कहना चाहता हूं...मैं ड्रैगाओ स्टेडियम में आक्रामक होना चाहता हूं।" बकौल रोनाल्डो, "नॉर्थ मैसेडोनिया ने कई मैचों में (विरोधियों को) चौंकाया है...लेकिन मुझे विश्वास है कि वे हमें आश्चर्यचकित नहीं करेंगे।"
खेल
स्टेडियम में आक्रामक होना चाहता हूं : रोनाल्डो

- 30 Mar 2022