Highlights

मनोरंजन

सेट पर तुनिशा शर्मा की सुसाइड से डरे लोग, दहशत का माहौल

  • 28 Dec 2022

 तुनिशा शर्मा इस दुनिया से हमेशा के लिए रुख्सत हो गईं. 27 दिसंबर को तुनिशा का अंतिम संस्कार हुआ. लाल जोड़े में सजी तुनिशा को अंतिम विदाई देते हुए हर किसी की आंखें नम दिखीं. लेकिन तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस ने स्टार्स की सिक्योरिटी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसे में अब FWICE ने अहम कदम उठाने का फैसला लिया है.
तुनिशा शर्मा के हादसे के बाद FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिनेइंप्लॉई) के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी के अनुसार, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी सेट पर आर्टिस्ट ने ये कदम उठाया है. इस तरह से एक गलत प्रचलन की शुरूआत हो गई है. इसको तत्काल रोकने की जरूरत है. इसपर हमारे फेडरेशन द्वारा गंभीरता से सोच-विचार कर निर्णय लेने का समय है.
'फेडरेशन प्रोड्यूसर बॉडी को लेकर लेटर लिख रही है. ताकि इस तरह के एक्शन को बढ़ावा न मिले. अब उस शो के बारे में सोचें, हीरो गिरफ्तार है, एक्ट्रेस रही नहीं, सेट बना हुआ है. शूटिंग रूक गई है. अब तक का सबसे मंहगा सेट है. ऐसे में प्रोड्यूसर की क्या हालत हुई होगी. इस पर विचार करने की जरूरत है. एक प्रोड्यूसर खत्म हो गया, वो पेमेंट कैसे कर पाएगा, कितना कर्ज उसपर चढ़ेगा, उसका कोई हिसाब नहीं.'
अपने एक्शन के बारे में बताते हुए तिवारी कहते हैं- प्रोड्यूसर से मीटिंग के दौरान हम बात रखेंगे कि केवल पैसा कमाना ही उनका लक्ष्य नहीं होना चाहिए. आपको अपनी टीम के मेंटल हेल्थ के बारे में सोचना चाहिए. मीटू के दौरान हमने सेट पर सेक्सुअल हरैसमेंट जैसी चीजों को खत्म करने के लिए एक टीम बनवाई थी. वहीं हम इस बार प्रपोज करेंगे कि हर सेट पर एक काउंसलर हो. बच्चों की काउंसलिंग बहुत जरूरी है. आज बच्चों को पैसे अचानक से मिल जाते हैं, उन्हें समझ नहीं आता है कि अपनी जिंदगी के साथ क्या करना चाहिए. हर काउंसलर को आर्टिस्ट की मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी होनी चाहिए. उनसे समय-समय पर शूटिंग के टाइम फ्रेम और स्ट्रेस की भी जानकारी होनी चाहिए. तुनिशा के इस कदम ने वाकई हम लोगों को डरा दिया है. ऐसे दहशत माहौल में कैसे काम हो पाएगा. 
साभार आज तक