टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा आजकल सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में स्टार किड्स पर तंज कसते हुए कहा कि उनमें कुछ भी ऐसा नहीं जो शानदार हो. इसके साथ ही उन्होंने दर्शकों से सवाल किया कि अगर उनका सरनेम एक तरफ उठाकर रख दिया जाए तो क्या वे उन स्टार किड्स को बड़े पर्दे पर दोबारा देखना पसंद करेंगे? सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में निया शर्मा ने कहा, "किसी के अंदर इतनी हिम्मत आ गई कि उसने मेरे से कहा कि मैं बॉलीवुड में जाने के लिए तैयार नहीं हूं. और जब आप किसी बॉलीवुड स्टार किड को देखते हो तो क्या वे तैयार हैं? क्या उन्होंने बड़े पर्दे पर उन्हें एक्टिंग करते ठीक से देखा है? मुझे माफ करना, लेकिन मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं कि मैं बॉलीवुड में जाने के लिए तैयार हूं या नहीं या फिर मैं किस तरह दिखती हूं या मुझे शेप में आना चाहिए."
मनोरंजन
स्टार किड्स पर निया शर्मा का तंज, बोलीं- सरनेम साइड रख दो, क्या उन्हें दोबारा देखना चाहोगे?
- 24 Sep 2021