Highlights

इंदौर

स्टार्ट अप पार्क और कन्वेनशन सेन्टर के लिए लैंड यूज बदलेगा

  • 25 Aug 2023

 प्रमुख सचिव, नगरीय प्रशासन एवं आवास  नीरज मण्डलोई ने शहर में चल रहे विकास कार्यों पर की समीक्षा  
इंदौर । इन्दौर विकास प्राधिकरण में प्रमुख सचिव, नगरीय प्रशासन एवं आवास  नीरज मण्डलोई ने इन्दौर के विकास के आयाम एवं चल रहे विकास कार्यो हेतु मार्गदर्शन प्रदान करते हुए आवश्यक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।  इस अवसर पर प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, सांसद  शंकर लालवानी द्वारा इस महत्वपूर्ण बैठक में अपने अमूल्य सुझाव दिये। इस मौके पर स्टार्ट अप पार्क, योजना क्रमांक 172 में कन्वेनशन सेन्टर हेतु भू-उपयोग परविर्तन के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई।  
प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जयपालसिंह चावड़ा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा विगत दिनों रिक्त पदों पर भर्ती के लिये जो प्रस्ताव शासन को भेजे थे, उनके संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही विभिन्न 5 योजनाओं का डिनोटिफिकेशन, जिससे लगभग 65 कालोनी वैध हो सकेगी, इसके अतिरिक्त अन्य योजनाऐं जिन्हें डिनोटिफिकेशन करने का प्रस्ताव प्राधिकरण द्वारा परीक्षण कर भेजा जाना है, जिनसे 65 अन्य कालोनियॉ भी योजना से मुक्त हो सकेगी, उक्त पर भी विस्तार से चर्चा हुई। गैर योजना मद में शासन के पास स्वीकृति हेतु लंबित प्रस्तावों जैसे- एम.व्हाय.एच. चिकित्सालय परिसर में मरीजों के परिजनों के रूकने हेतु आवासीय काम्पलेक्स हेतु शासन स्वीकृति के संबंध में सकारात्मक चर्चा हुई। साथ ही सुपर कॉरिडोर पर प्रस्तावित स्टार्ट अप पार्क, योजना क्रमांक 172 में कन्वेनशन सेन्टर हेतु भू-उपयोग परविर्तन के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई।  
श्री चावड़ा ने बताया कि शहर हित में जन-जन से जुडे आयोजनों के संबंध में प्राधिकरण के योगदान दिये जाने के संबंध में आवश्यक स्वीकृतियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।  इसके अतिरिक्त बायपास पर कन्ट्रोल एरिये में पृथक से मार्ग बनाये जाने, शहर के इन्ट्री पाईन्ट पर बोगदों की वर्तमान व्यवस्था पर सुधार बाबद, शहर में एलिवेटेड कॉरिडोर में आने वाले चौराहे पर फ्लाय ओव्हर की संभावना बाबद एवं नगर पालिक निगम के विभिन्न नितिगत विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर श्री इलैया टी.राजा, नगर पालिक निगम, आयुक्त, श्रीमती हर्षिका सिंह, इन्दौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार, नगर तथा ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक श्री शुभाशीष बेनर्जी, प्राधिकरण की मुख्य नगर नियोजक श्रीमती रत्ना बोचरे, अधीक्षण यंत्री श्री अनिल जोशी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री गुप्ता एवं एन.एच.ए.आई. के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री गुप्ता, एन.एच.ए.आई. के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री सोमेश बांझल, नगर पालिक निगम के अधीक्षण यंत्री श्री अनूप गोयल सहित बडी संख्या में प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित थे।