निगम अफसरों के साथ उमा भारती करेंगी मंथन; CM को लिख चुकीं लेटर
भोपाल । राजधानी में स्ट्रीट डॉग्स का आतंक है। कुत्तों के काटने से 13 दिन में दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है। वहीं, 20 दिन में 500 से अधिक लोग कुत्तों का शिकार हो चुके हैं। आवारा कुत्तों के काटने के बढ़ते मामलों को लेकर एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सीएम डॉ. मोहन यादव को लेटर भी लिखा था। इसके बाद वे गुरुवार को नगर निगम के अफसरों के साथ मीटिंग करेंगी।
सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, इस संबंध में भोपाल नगर निगम के अधिकारियों के साथ मैं बैठूंगी। इस विकराल समस्या का व्यावहारिक समाधान निकालने का प्रयास होगा।
जिला प्रशासन के अफसर भी साथ में रहेंगे
मीटिंग में जिला प्रशासन से एडीएम स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि बैठक में जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी शामिल होंगे।
सीएम डॉ. यादव को उमा ने लिखा था लेटर
भोपाल में स्ट्रीट डॉग्स के हमलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने CM डॉ. मोहन यादव को बुधवार को लेटर लिखा था। इसमें उन्होंने पुरानी घटनाओं का जिक्र भी किया था। बता दें कि कुत्तों के काटने से 10 जनवरी को मिनाल रेसीडेंसी क्षेत्र स्थित पार्क के पास 7 महीने के मासूम केशव और 23 जनवरी की रात में 4 साल के सुलेमान की मौत हो गई थी
भोपाल
स्ट्रीट डॉग्स को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री की मीटिंग
- 01 Feb 2024