Highlights

इंदौर

स्ट्रीट वेंडर्स को बनाया जा रहा है डिजिटली स्मार्ट

  • 28 Mar 2023

इंदौर। कोविड महामारी के दौरान जब बेरोजगारी अपने चरम पर थी 26 वर्षीय मनीष नागर रोजगार की तलाश में मक्सी के पास स्थित अपने छोटे-से गांव से इंदौर चले आए। मनीष पर अपने घर को चलाने की पूरी जिम्मेदारी थी पर शिक्षित नहीं होने के कारण उन्हें कोई अच्छा रोजगार नहीं मिल पा रहा था। पैसे का अभाव होने कारण वो अपना व्यवसाय शुरू करने की स्थिति में भी नहीं थे। ऐसे में एक दिन उन्हें यात्रीकार्ट के बारे में जानकारी मिली, जहां निशुल्क व्यवसायिक ट्रेनिंग और अपनी दुकान शुरू करने के लिए मूलभूत सुविधाएं दी जा रही थी। उन्होंने यात्रीकार्ट स्मार्ट कियोस्क प्रोग्राम के लिए तुरंत रजिस्ट्रेशन करवाया। 3 महीने की ट्रेनिंग के बाद आज मनीष सफलतापूर्वक अपने स्मार्ट कियोस्क को चला रहे हैं और भरपूर मुनाफा भी कमा रहे हैं। मनीष कहते हैं कि कुछ ही दिन पहले मेरे घर में बेटे का जन्म हुआ है और मुझे पूरा विश्वास है कि अब मैं अपने बेटे को एक बेहतर जिÞंदगी दे पाऊंगा। फिलहाल मुझे इस यात्रीकार्ट स्मार्ट कियोस्क से काफी मुनाफा हो रहा है इसलिए भविष्य में मैं इस तरह के और यात्रीकार्ट ह्यस्मार्ट कियोस्कह्ण खोलने की योजना बना रहा हूँ। यात्रीकार्ट के सीईओ गौरव राणा कहते हैं क कम मार्जन, अवस्तित इन्फ्रास्ट्रक्चर व टेक्नोलॉजी के अभाव में छोटे रिटेलर्स ग्रो नहीं कर पाते और आजकल टेक्नोलॉजी के जमाने में ग्राहको की आकांक्षाएं बड़ रही हैं।उनको स्मार्ट सोल्यूशंस चाहिए इसलिए हम छोटे रिटेलर्स को यात्रीकार्ट फ्री स्मार्ट कियोस्क के साथ सॉफ़्टवेयर व मैनेजमेंट ट्रेनिंग,ब्रांडिंग एंड मार्केटिंग, फ्री सप्लाई, फ्री वाईफाई, जैसी अन्य कई सुविधाएं देकर इम्पावर कर रहे है ताकि वे भी ग्राहको का आकांक्षओ को पूरा कर भारत की बड़ती इकॉनोमी के साथ आगे बड सके। पूरे मध्यप्रदेश में हम मनीष जैसे 1000 छोटे रिटेलर्स को एक सिलेक्शन परिकिया के अनुसार ह्यस्मार्ट कियोस्कह्ण प्रोग्राम से जोड़कर  एम्पॉवर करने का प्रयास कर रहे हैं।
यात्रीकार्ट की सीओओ शिवांगी शर्मा कहती हैं कि देश में 1 करोड़ से ज्यादा छोटे रिटेलर है पर इन्हें एम्पॉवर करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। डिजिटल सेटअप के अभाव में उन्हें पता नहीं होता कि दूकान का कौन-सा सामान एक्सपायर होने जा रहा है, ऐसे में उसे काफी नुकसान उठाना पड़ता है इसलिए हम इन्हें अपने सामान का रिकॉर्ड मैंटेन करने के लिए सॉफ्टवेयर उपलब्ध करा रहे हैं और ट्रेनिंग भी दे रहे हैं।