Highlights

राज्य

सेंट्रल बैंक में कर्ज को लेकर अधिकारियों में हुई मारपीट

  • 28 Sep 2022

मैनेजर पर महिला अधिकारी ने लगाया यौन उत्पीडऩ का आरोप, प्रबंधक बोले - लोन नहीं दिया तो कर दी शिकायत
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के नरसिंहपुर रोड स्थित सेंट्रल बैंक के रीजनल ऑफिस में लोन को लेकर बैंक ही अधिकारियों के बीच विवाद हो गया विवाद के बाद दोनों ही पक्ष शिकायत लेकर थाने पहुंचे जहां पुलिस ने मामले को जांच में लिया है दरअसल यहां इस विवाद के चलते एक महिला अधिकारी ने अपने बैंक प्रबंधक पर यौन उत्पीडऩ तक की शिकायत कर दी।
जिसको लेकर सभी बैंक कर्मचारी महिला के खिलाफ लामबंद हो गए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ऐसे में मामले की विभागीय जांच शुरू हो गई है । दरअसल सेंट्रल बैंक के रीजनल ऑफिस में पदस्थ मैनेजर ने अपने ही कार्यालय में पदस्थ असिस्टेंट मैनेजर और उसके परिजनों पर लोन की लिमिट 20 लाख न किये जाने के कारण मारपीट करने का संगीन आरोप लगाया है।
प्रबंधक ने अपने आरोपों में बताया कि कार्यालय में पदस्थ महिला असिस्टेंट मैनेजर का पहले से ही 80 लाख रुपए का हाउसिंग लोन स्वीकृत है ऐसे में महिला 20 लाख रुपए का लोन बढ़ाने का दबाव बना रही थी। इसी बात को लेकर महिला अधिकारी व उनके साथ बैंक पहुंचे परिजनों ने अभद्रता और मारपीट की।
...तो महिला उत्पीडऩ की कर दी झूठी शिकायत
लीड बैंक मैनेजर ने बताया कि सेंट्रल बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत महिला कर्मचारी बैंक से पहले ही 80 लाख रुपए का लोन ले चुकी है। 20 लाख रुपए का अतिरिक्त लोन लेने के लिए दबाव बना रही थी. लेकिन वह उस केटेगरी में नहीं आ रही थी की अतिरिक्त लोन दिया जाए। लोन ना मिलने से नाराज होकर महिला परिजनों के साथ बैंक में घुस गई और दूसरे मैनेजर के साथ मारपीट की। कार्रवाई कराने के लिए महिला होने का गलत फायदा उठाकर पुलिस में झूठी यौन उत्पीडऩ की शिकायत कराई है।
महिला अधिकारी के खिलाफ पुलिस में की गई शिकायत
गौरतलब है कि बैंक में कर्ज को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद महिला अधिकारी ने अपने ही वरिष्ठ अधिकारी पर यौन उत्पीडऩ पर संगीन आरोप लगाकर धरम टेकड़ी चौकी में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। ऐसे में बैंक के समस्त कर्मचारी ने वरिष्ठ मैनेजर के साथ पुलिस के पास जाकर महिला के द्वारा की गई शिकायत को झूठी बताया तथा अनावश्यक रूप से महिला होने का गलत फायदा उठा कर लोन स्वीकृत कराने का दबाव बनाने आरोप लगाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बैंक प्रबंधन ने बैठाई जांच
कर्ज को लेकर अपने ही बैंक मैनेजर से विवाद करने वाली असिस्टेंट मैनेजर की शिकायत के बाद सेंट्रल बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले में विभागीय जांच बैठा दी है बता दें कि बैंक में तैनात लगभग 80 फ़ीसदी कर्मचारी महिला के खिलाफ लामबंद हो गए हैं ऐसे में अब बैंक प्रबंधन भी कोई बड़ी कार्यवाही कर सकता है उधर पुलिस भी इस मामले में वरिष्ठ अधिकारी और संबंधित महिला अधिकारी और अन्य स्टाफ के बयान दर्ज कर रही है।