Highlights

इंदौर

स्टेशनरी व्यापारी का शव मिला, आत्महत्या की आशंका

  • 19 Aug 2021

इंदौर। गांधी नगर थाना क्षेत्र में स्टेशनरी व्यापारी का शव मिला। पास में ही उनकी एक्टिवा और एक शीशी भी मिली है। मामले में पुलिस को शंका है कि उन्होंने खुदकुशी की है। फिलहाल मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक हेमिल्टन रोड निवासी पंकज पिता राजेन्द्र नाचन (42) है। वह स्टेशनरी का व्यापार करते थे। बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि नावदा पंथ के पास बिसनावदा फाटे के समीप खेत में एक शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर जांच शुरू करने पर शव की पहचान उनके परिजनों ने की। शव के पास पंकज की एक्टिवा और एक बतोल भी मिली। आशंका है कि उन्होंने जहर खाकर खुदकुशी है। हालांकि परिजन इस संबंध  में कुछ नहीं बता सके। पुलिस ने एफएसएल को भी मौके पर बुलाया, जिसके बाद शव पीएम के लिए जिला अस्पाल लाया गया। पुलिस के अनुसार मामला प्राथमिक जांच में आत्महत्या का लग रहा है। पंकज ने आत्महत्या क्यों की इसका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
तालाब में बुजुर्ग का शव मिला
यशवंत सागर तालाब में 70 साल के भेरूलाल निवासी हातोद की डूबने से मौत हो गई। आशंका है कि उसने आत्महत्या कीहै। पुलिस को परिजनों से पता चला है कि भेरूलाल पिछले कुछ समय से परेशान चल रहा था। पुलिस ने शव का पीएम कराने के साथ जांच शुरू कर दी है।