Highlights

उज्जैन

सांड को टक्कर मारकर कार बिजली के खंभे में जा घुसी

  • 01 Oct 2024

सांड की मौत, कार क्षतिग्रस्त, कार से मिली शराब की बोतले,ग्लास
उज्जैन, (निप्र)। सोमवार को सुबह मॉर्निंग वॉक पर कोठी रोड पर जाने वाले लोग उस समय दहशत में आ गए। जब रफ्तार में दौड़ती एक कार सांड को जोरदार टक्कर मार कर बिजली के खंभे में जा घुसी। दुर्घटना में सांड की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया वही बिजली का पोल भी टेड़ा हो गया।
सोमवार को अल सुबह 5 बजे अटल अनुभूति उद्यान के नजदीक लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसी बीच नीले रंग की बलेनो कार क्रं.एमपी 13 सीई 9777 तेज रफ्तार से दौड़ते हुए सड़क पर खडे़ सांड को जोरदार टक्कर मारती है,जिससे सांड उछल कर जमीन पर गिरता है और उसकी मौत हो जाती है। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल में जा घुसती है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और पोल भी झुक गया। कार में सवार दो लोग एयरबैग खुलने से मामूली घायल होकर भाग निकलते हंै। हादसा देख जब लोग कार के पास पहुंचे है तो उसमें शराब की बोतलें और ग्लास पड़े हुए मिलते हैं। इसके बाद ना तो घायल जिला अस्पताल पहुंचे और ना ही कोई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा लेकिन दुर्घटना से मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग सहम गए। लोगों का कहना है कि कोठी पर पुलिस कार्रवाई के बाद फिर हालात वैसे ही हो जाते हैं। यह तो गनीमत रही कि कार जब सांड को टक्कर मारकर पोल में घुसी तो उस दौरान वहां कोई नहीं था वरना उसकी भी जान जा सकती थी।