छिंदवाड़ा, (एजेंसी)। छिंदवाड़ा में महिला पार्षद सैंडल लेकर एक अफसर को मारने दौड़ी। आरोप है कि उसने अधिकारी के साथ मारपीट भी की। अधिकारी ने किसी तरह वहां से भाग कर खुद को बचाया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
ये घटना शनिवार को छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा नगर पालिका परिषद की है। यहां लाड़ली बहना और पट्टा वितरण कार्यक्रम में हंगामा हो गया। परिषद के सीएमओ के साथ दो महिला पार्षदों और पतियों ने मारपीट की। आरोपी महिला पार्षद कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने से नाराज थीं।
शनिवार को ही देर रात दोनों महिला पार्षद और उनके पतियों समेत 9 लोगों पर केस दर्ज हुआ। रविवार को हंगामे के वीडियो सामने आए।अमरवाड़ा टीआई राजेंद्र धुर्वे के मुताबिक, सीएमओ ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके साथ चप्पलों से मारपीट की गई। जातिगत अपमान किया। आरोपियों पर सरकारी काम में बाधा और मारपीट में केस दर्ज किया गया है।
पति और समर्थकों के साथ धरने पर बैठीं दोनों पार्षद
अमरवाड़ा नगर परिषद में शनिवार को लाड़ली बहना सम्मेलन और पट्टा वितरण कार्यक्रम था। पार्षद संतोषी वंशकार और दीपा सूर्यवंशी को आमंत्रण नहीं मिला। पार्षद संतोषी, पति दुर्गा वंशकार और दीपा, पति मुकेश सूर्यवंशी के अलावा स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचीं और धरने पर बैठ गईं। कहने लगीं कि सरकारी कार्यक्रमों में भी हम लोगों से भेदभाव किया जाता है। पट्टा वितरण भी चहेते लोगों को किए जा रहे हैं।
सांसद की समझाइश के बाद धरना खत्म किया
कार्यक्रम में पहुंचे छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने समझाइश दी। तब पार्षदों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया। इससे पहले नगर पालिका के सीएमओ रोशन सिंह बाथम के साथ धक्का-मुक्की भी की गई। सीएमओ की शिकायत पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया।
राज्य
सैंडल लेकर अफसर को मारने दौड़ी पार्षद, पति ने भी पीटा, जान बचाकर भागा अधिकारी, अंदर से लगाया गेट
- 12 Aug 2024