Highlights

इंदौर

सेंडवीच की दुकान पर निगम स्वास्थ्य अमले का धावा - अमानक स्तर का डिस्पोजल प्लेट व ग्लास मिलने पर की चालानी कार्रवाई

  • 23 Dec 2023

इन्दौर । जंजीर वाला चौराहास्थित  सपना सेंडवीच नामक दुकान पर गुरूवार को नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने धावा बोला और जॉंच में अमानक स्तर का डिस्पोजल प्लेट व ग्लास मिलने पर चालानी कार्रवाई की। वहीं, सुखलिया मेन रोड़ पर अनुदेशक नगर स्थित मटन-चिकन की 6 दुकानों पर अव्यवस्था, गंदगी व खुले में विक्रय पाए जाने पर सभी दुकान संचालकों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम कमिश्नर के लम्बी छुट्टी पर जाने के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव लगातार सक्रिय नजर आ रहे है। महापौर भार्गव शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में दुकानदारों को फुटपाथ व सड़क किनारे सामान रखकर व्यापार न करने की समझाईश भी लगातार दे रहे है। वहीं अमानक पॉलथीन  एवं सिंगल यूज प्लास्टिक  का विक्रय करने वालों और दुकान के बाहार खुले में मॉंस-मटन बेचने वालों के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही करने निर्देश उन्होने दिए है। गुरूवार को जोन-9 के वार्ड-47 में जंजीर वाला चौराहे पर स्थित  सपना सेंडवीच दुकान पर पहुंचे सीएसआई कुलदीप बागरी और उनकी टीम ने जॉंच के बाद अमानक स्तर के डिस्पोजल प्लेट व ग्लास मिलने पर की चालानी कार्रवाई की। निगम ने करीब 20 हजार रू. का स्पॉट फाईन किया और दुकान संचालक को समझाईश दी।
मांस -मटन की 6 दुकानों के भी बनाए चालान ::
इसी प्रकार जोन-6 के वार्ड-27 में सीएसआई अनिल सिरसिया व उनकी टीम ने सुखलिया प्राईम सिटी मेन रोड़ पर अनुदेशक नगर स्थ?ित मटन व चिकन की 6 दुकानों पर खुले में मांस विक्रय व गंदगी मिलने पर चालानी कार्रवाई की। इस दौरान प्रत्येक दुकान पर 500-500 रू. के चालान बनाए।