Highlights

इंदौर

साढ़े 3 लाख से ज्यादा की शराब जब्त

  • 12 Sep 2023

इंदौर। किशनगंज पुलिस ने रविवार देर रात पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी शेरा खान पिता रेहमान खान (45) निवासी खटपाडी देपालपुर और लाखन राठौर पिता सेवाराम राठौर (26) निवासी खटपाडी देपालपुर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से बोलेरो वाहन से 79 पेटी अंग्रेजी और देशी शराब कीमती 3 लाख 71 हजार 700 का परिवहन करते महाराणा प्रताप ब्रिज ए.पी. रोड पिग्डम्बर पर पकड़ा। जिस पर से अपराध क्रमांक 837/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया। जब्त देशी शराब 832 लीटर कीमत 3,21,700 रुपए है।