Highlights

इंदौर

साढ़े तीन किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्त में

  • 13 Apr 2022

इंदौर। पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार उसके कब्जे से साढ़े तीन किलो गांजा जब्त किया है। आरोपी से गांजे के बारे में पूछताछ कर अन्य तस्करों का पता लगाया जा रहा है।
हीरानगर पुलिस के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति शक्करखेड़ी ईंट भट्टे के पास में किसी व्यक्ति को  गांजा बेचने के लिये इंतजार कर रहा है। टीम ने स्पाट पर छापा मारा। मुखबिर के बताये हुये हुलिये अनुसार संदिग्ध को घेराबंदी कर पकड़ा। उसकी तलाशी ली तो एक सफेद प्लास्टिक की बोरी मिली जिसे खुलवाकर देखा तो उसमें साढे तीन किलो गांजा मिला। आरोपी ने अपना नाम संतोष नरवरिया पिता नत्थूलाल नरवरिया,न्यू गौरीनगर को गिर तार किया है। आरोपी से पता लगाया जा रहा है कि वह ये गांजा कहां से लाया था और किसे देने वाला था। पूछताछ में कई गांजा तस्करों के नाम सामने आने की संभावना है।