बुरहानपुर। महज होटल की सीढ़ी से उतरने की बात पर हुए विवाद में एक आरोपी ने युवक की सीने व पेट में चाकू मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर पकड़कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे खंडवा जेल भेज दिया गया है। आरोपी का आपराधिक रिकार्ड है उसके खिलाफ पहले से भी 7 केस दर्ज हैं।
यह है पूरा मामला
11 सितंबर 22 की रात बस स्टैंड के पीछे अपना राज होटल के पास आरोपी हिमांशु पिता दिलीप बैस ने सीढ़ी से उतरने में धक्का मुक्की की बात को लेकर डाकवाड़ी निवासी नीलेश पिता रमेश हीरे को सीने व पेट पर चाकू मार दिए जिनसे उसकी मृत्यु हो गई।
कोतवाली पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर हत्या के आरोपी हिमांशु पिता दिलीप बैस निवासी रास्तीपुरा को गिरफ्तार किया।
उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को खंडवा जेल भेज दिया गया है। आरोपी आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है जिस पर थाना कोतवाली व शिकारपुरा में गाली गलौज, मारपीट के 7 केस पहले से दर्ज हैं।
जिससे चाकू खरीदा उसको भी पुलिस ने धर दबोचा
आरोपी से घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू के संबंध में पूछताछ करने पर उसने चाकू सिंधी बस्ती के राजेश पिता चन्द्रलाल रोचवानी से खरीदना बताया। एसपी के निर्देशन पर लालबाग पुलिस द्वारा आरोपी की दुकान पर दबिश दी गई।
जहां आरोपी के पास इसी तरह के 5 खटकेवाले धारदार चाकू मिले जिन्हें जब्त कर आरोपी राजेश रोचवानी के विरुद्ध आम्र्स एक्ट व उसके भाई दिनेश रोचवानी के पास अवैध शराब मिलने पर उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट में कार्रवाई की गई।
बुरहानपुर
सीढ़ी से उतरने की बात पर विवाद में हत्या
- 14 Sep 2022