Highlights

इंदौर

सितंबर की बारिश से कोटा लगभग पूरा

  • 28 Sep 2021

इंदौर। मौसम विभाग ने वैसे 29 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई है। इस लिहाज से अभी दो दिन बारिश हो सकती है। हालाकि सोमवार को शाम तक रिमझिम बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहा।
इस बार मौसम ने अगस्त माह तक सभी को चिंता में डाल दिया था क्योंकि जुलाई-अगस्त इन दोनों माह में कुल 10 इंच ही बारिश हुई थी। फिर सितंबर में शुरू से ही अलग-अलग दौर में बारिश होती रही। इन 26 दिनों में कभी मौसम खुश्क तो कभी ऐसे ही मौसम में दोपहर बाद बादल छा जाने के साथ कई बार बारिश हुई। दरअसल, इस बार अरब सागर की खाड़ी व बंगाल की खाड़ी के बीच टर्फ लाइन द्रोणिका बनने से मप्र के इंदौर, मालवा निमाड़ सहित कई हिस्सों में बारिश का असर रहा। हालांकि इस पूरे माह जिले में कभी भी तीन घंटे मूसलधार बारिश नहीं हुई, लेकिन रुक-रुककर हुई तेज, सामान्य और रिमझिम ने 26 दिन में करीब 23 इंच तक जा पहुंची और इस मौसम में अब करीब 33 इंच बारिश हो चुकी है। इस तरह औसत कोटा 34-35 इंच के लगभग आंकड़ा पहुंच चुका है। दूसरी ओर तालाबों की स्थिति भी काफी अच्छी है। उधर, अच्छी बारिश के चलते मालवा-निमाड सहित आसपास के क्षेत्रों में सोयाबीन की दूसरी बोवनी की फसलें पककर तैयार हैं।