इंदौर। रेलवे ने अनलॉक के बाद से डेमू-पैसेंजर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया। हालांकि अभी महू-रतलाम-इंदौर के बीच दो डेमू ट्रेन शुरू की है। अनलॉक के पहले सात डेमू ट्रेनों का संचालन होता था। वहीं, इंदौर-भोपाल इंटरसिटी, पेंचवेली एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर भी अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया। रेलवे ने सोमवार से महू-इंदौर-रतलाम डेमू ट्रेनें शुरू कर दी। मंगलवार से यह ट्रेनें रतलाम से इंदौर और महू के लिए शुरू हुई। वहीं, इंदौर-उज्जैन पैसेंजर का संचालन इंदौर से शुरू हो गया।
रेलवे सलाहकार समिति से जुड़े सदस्यों के अनुसार सुबह चलने वाली भोपाल इंटरसिटी, रात को चलने वाली इंदौर-भोपाल पैसेंजर और पेंचवेली एक्सप्रेस ट्रेनें बंद हैं। जल्द सभी ट्रेनों का संचालन रेलवे को शुरू करना चाहिए। इस मामले में रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि मंडल की ओर से ट्रेनें शुरू करने को लेकर हेड क्वार्टर प्रस्ताव भेजा जा चुका है। वहां से जिन ट्रेनों की अनुमति मिल रही है, उन्हें शुरू किया जा रहा है। पहले चरण में 16 पैसेंजर, डेमू ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया।
इंदौर
सात में से इंदौर-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ही शुरू, पेंचवेली और इंदौर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं
- 12 Aug 2021