इंदौर। खजराना पुलिस ने एक व्यक्ति के साथ सात लाख रुपये और सात ग्राम सोना की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि फरियादी राजेश भागीरथ प्रसाद ठाकुर निवासी गणेशपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि चंदनसिंह जसवंत सिंह असोलिया उसका दोस्त है और उसके साथ लेनदेन चलता रहता है। राजेश ने अलग-अलग तारीखों पर चंदन सिंह को सात लाख रुपये दिए थे। बेटे की शादी में ज्वेलरी बनाने के लिए सात ग्राम सोना भी दिया था। तीन महीने पूर्व राजेश ने चंदन से रुपये और सोना मांगा तो उसने लौटाने से मना कर दिया। मामले की डीसीपी जोन-2 संपत उपाध्याय को शिकायत की जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया।
इंदौर
सात लाख नकद और सात ग्राम सोना की धोखाधड़ी
- 20 Apr 2022