Highlights

इंदौर

सात साल के बच्चे का अपहरण, कपड़े खरीदकर दुकान पर छोड़ गया आरोपी

  • 10 Jan 2022

इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र से सात साल के एक बच्चे का अपहरणय हो गया। अपह्रर्ता ने  एक दुकान से कपड़े खरीदे और बहाना बनाकर उस दुकान पर छोड़ गया।  दो घंटे तक जब नहीं आया और बच्चे से पूछा तो घटना का खुलासा हुआ। मामले पुलिस ने देर रात बच्चे को उसके माता-पिता से मिलवाया।
जानकारी के अनुसार धार रोड़ बांक में सोहेल मंसुरी रहते है। उनकी ऑटों पार्टस की दूकान है। उन्होंने बताया कि रविवार को उनके ससुराल चंदन नगर के शादी का प्रोग्राम था। इसके चलते सात वर्षीय बेटा आसिम मंसूरी अपनी मम्मी के साथ वहां  गया  था। दोपहर में करीब एक बजे वह बाहर खेल रहा था। तभी एक युवक उसके पास आया और साथ खेलने लगा। कुछ देर बाद वह बोला कि यहां  दुकान कहां है यहीं नहीं बच्चें पर दबाव बनाया कि मुझे दुकान पर ले चल। बच्चे को दुकान पर लेकर पहुंचा तो यहां पर युवक ने उसे पहले तो चाक लेट खिलाइ फिर मैजिक में घुमाने क ा बोलकर उसे सदरबाजार मराठी मोहल्ले ले गया। यहां पर एक कपड़े की दूकान पर ले गया। यहां से करीब चार हजार की खरीदी करी। पर्स लेकर आता हूं बोल कर गयाइसके  बाद उसने दुकानदार को बोला कि मेरा पर्स घर ले गया मैं लेकर आता हूं। यह मेरा भतिजा आपके पास ही रहेंगा। इसका ध्यान रखना। दुकानदार ने कहां आप चिंता मत करों। करीब दो घंटे तक युवक नहीं लौटा तो बच्चे से पूछताछ की । मैं तो बच्चे को जानता ही नहीं इसके बाद दुकानदार ने जब बच्चे से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह तो अंकल को जानता ही नहीं। इसके बाद दुकानदार बच्चे को लेकर थाने पहुंचा। यहां बच्चे से उसके घर क ा पता पूछने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं बता पाया। इसके बाद पुलिस ने पड़ताल की तो सामने आया कि चंदन नगर से बच्चा गुम हुआ है। इसके बाद उसके माता पिता को सुपर्द किया। वहीं पुलिस ने आवेदन लेकर कपड़े खरीदने वाले की तलाश कर रही है।