Highlights

ग्वालियर

साथ जाने से मना किया, तो मार दी गोलियां, प्रेमिका से पहले उसकी बुजुर्ग मां को मारी गोली; पास ही सो रहे थे बच्चे

  • 19 Nov 2024

ग्वालियर। ग्वालियर में महिला और उसकी मां को उसके ही प्रेमी ने उस समय गोलियां मार दीं, जब वे गहरी नींद में थीं। पास ही महिला के तीन बच्चे सो रहे थे। आरोपी मां-बेटी को मृत समझकर भाग गया, लेकिन किस्मत से उसकी प्रेमिका की जान बच गई, जबकि उसकी बुजुर्ग मां की मौत हो गई है। हमलावर तीन साल से महिला के साथ लिव-इन-रिलेशन में था।
घायल से जब पुलिस ने पूछा कि ऐसा क्या हुआ था कि उसके प्रेमी ने यह कदम उठाया? जिस पर घायल रज्जो ने कहा कि आरोपी विष्णु उसे अपने साथ चलने के लिए कह रहा था, लेकिन वह अपनी मां को छोड़कर जाना नहीं चाहती थी। दो दिन पहले इसी को लेकर विवाद हुआ था। मां ने उसे भगा दिया था। इसे बेइज्जती समझकर वह आधी रात बदला लेने आया था।
एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है- आरोपी फरार है। ग्वालियर के मोहना थाना पुलिस हमलावर की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
गोली की आवाज पर नींद टूटी, मां की मौत हो चुकी थी
घायल रज्जो से पुलिस ढंग से पूछताछ नहीं कर पाई है। उसकी हालत ठीक नहीं है, लेकिन जितना पता लगा है, उससे यह साफ है कि जिस समय मां-बेटी पर हमला हुआ तब दोनों गहरी नींद में थीं। खेत पर बने मकान पर खटिया डालकर बाहर की तरफ सो रही थीं, जबकि बच्चे अंदर घर में सो रहे थे।
आधी रात को आरोपी ने सोते समय पहले 65 वर्षीय मीरा आदिवासी की कनपटी में गोली मारी। वह वहीं ढेर हो गईं। गोली की आवाज सुनकर रज्जो की नींद टूटी तो उसने अपने प्रेमी विष्णु पंडित को सामने खड़ा देखा, लेकिन वह कुछ समझ पाती, तभी उसने उसके सीने पर टारगेट कर गोली मार दी, लेकिन वह झुक गई, इससे गोली वहां नहीं लगी जहां लगनी थी। इसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ी।