इंदौर। समीपस्थ पीथमपुर थाना सेक्टर 1 के अंतर्गत मरी माता टेकरी के पास एक गड्ढे में तीन दिन पहले मिले राजा नामक युवक के शव का मामला हत्या में बदल गया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों आरोपी मृतक के ससुराल पक्ष के हैं।
थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी ने मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिन पहले सेक्टर एक थाना क्षेत्र की मरी माता टेकरी में एक गड्ढे से राजा पिता सुमेर सिंह निवासी बजरंगपूरा का शव संदिग्ध हालात में बरामद किया गया था। शव का पोस्टमार्टम इंदौर एमवाय अस्पताल में डॉक्टरों के पैनल द्वारा किया गया। शार्ट पीएम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में यह बात सामने आई की मृतक राजा और आरोपी दोस्त थे और साथ में शराब के सेवन के बाद झगड़े में आरोपियों ने मृतक के सिर पर पत्थर मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय धार के समक्ष पेश किया।
पुलिस ने केस को गंभीरता से लेते हुए परिजनों के बयान, शार्ट पीएम रिपोर्ट, घटनास्थल से मिले साक्ष, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की पूछताछ में दोनों ने घटना को अंजाम देना कबूल किया। आरोपी गोलू पिता उमराव और रामा बलाई पिता राम प्रसाद निवासी अकोलिया ने पुलिस पूछताछ में बताया कि राजा के साथ हमने बैठ कर शराब पी। बातों बातों में राजा से हमारा विवाद हो गया, जिसके बाद हम दोनों ने उसके सिर पर पत्थर से हमला किया। उसके मारने के बाद शव को पत्थर बाध कर पानी में फेंक दिया।
इंदौर
साथ बैठकर शराब पी और कर दी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
- 20 Jul 2024